Mirage

Life ~ Mirage
~ A wasted illusion right from the start.
~ Hopeless romanticism of a hopeful heart.

Though the former is reality, I choose to live by the latter.

Thursday, June 20, 2013

कल को कल में रहने दो



कबसे मन में आशाओं का
समुद्र था एक संजोया हुआ
उड़ कर पल में वो बादल सा
जा बैठा है आँखों के पीछे
बहने दो
अब बहने दो

उड़ गया समुद्र जो बादल बनके
तो बचा है केवल नमक वहाँ
चुभता है पल पल घावों पर
सहने दो
अब सहने दो

समय का खेल, पुरानी बातें
सहमा सा दिल, अधूरी मुलाकातें
कईं शब्दों के बीच कुछ शब्द अनकहे
कहने दो
अब कहने दो

भरी आँखें, दुखते घाव
छलकती हँसी, आस है बाकी
है हाल कुछ ऐसा, तो ऐसा ही
रहने दो
अब रहने दो



No comments:

Post a Comment