Mirage

Life ~ Mirage
~ A wasted illusion right from the start.
~ Hopeless romanticism of a hopeful heart.

Though the former is reality, I choose to live by the latter.

Sunday, October 20, 2013

गुप्ता जी, आज खुश हैं


गर्म चाय और कड़क बिस्कुट लिए
बरामदे की ठंडी हवा में खड़े
बंद आँखों से मंद मंद मुस्कुराते
गुप्ता जी
पुरानी यादों के बीच कहीं खोए हुए हैं
छोड़ो कल की बातें
इस दौड़ से ज़रा परे हट कर
वो आज, यहाँ, इस लम्हे के होए हुए हैं



Wednesday, October 16, 2013

गुप्ता जी, ज़रा सुनो तो

#2

अटैची लेकर घर से दफ्तर तक
पीढ़ी दर पीढ़ी वही Road न लो
नया चुनो कोई रस्ता लेकिन
नहीं मज़ा उस रस्ते में तो
Light लो, पर Load न लो |

नए दौर के Version ३ में
Version १ का Source code न लो
मिल भी गया तो Antique समझ लो
तोड़ मरोड़ के नया बनालो
Black में बेचो, Load न लो |



Monday, October 14, 2013

गुप्ता जी, ज़रा सुनिए

#1

बहुत भाग लिए ज़िन्दगी के पीछे गुप्ता जी,
सुनो अगर जो कान लगा कर, वक़्त कहने लगा है
अब चला जाए तेज़ इतना कि ज़िन्दगी को भगाएं 
या रुक जाएँ, थम जाएँ ऐसे कि ज़िन्दगी खुद ब खुद 
खींच कर ले जाए आगे, अपने साथ।





Saturday, October 12, 2013


You know what the best part about today is?

This is the worst I can be now.
I can only get better from here.
And having realized that is the best feeling.
The feeling of peace. With myself.

I can feel the Dragon rising from sleep.
The nightmares it has had are fading away.
Its rising.
Stretching.

And when it exhales after that deep breath in.
A fiery fire flows furiously.