Mirage

Life ~ Mirage
~ A wasted illusion right from the start.
~ Hopeless romanticism of a hopeful heart.

Though the former is reality, I choose to live by the latter.

Saturday, November 23, 2013

An Irony, that's Life.


~
सोच समझ कर
चले थे इन पर
अब भी फिर क्यों
लगते अजनबी ये रस्ते हैं

क्यों आए कोई
रोने संग हमारे
हम तो अपनी इस
हालत पर खुद भी हँसते हैं


~
जाने ये कब हुआ 
दूसरों कि नज़र से
खुद को परखने लग गए

देखते थे सपने कईं
बेपरवाह नींद में
जाने कब हम
नींद से जग गए



~
संदूक में रख संजोया जिनको 
दिल के वो कुछ अरमान ही तो थे 
जाने क्यूँ ज़िन्दगी उन्हें भी 
भरी सड़क पर, खोल 
तमाशा बना गयी


~
उम्मीदों के साये में 
हम जब फिर लम्हे जीने लगे
ज़िन्दगी ने उन पर भी आकर 
एक नया सवेरा कर दिया


~
यूँ तो होगा जोशे-जूनून कल फिर
पर ज़िन्दगी के इस अचम्भे पथ पर
आज भरोसा आधा है

होगी नयी एक सुबह कल फिर
पर इन कृत्रिम उजालों के बीच छुपा ये
आज अँधेरा ज़्यादा है  




Tuesday, November 12, 2013

Classroom


The teacher declared, "Never say never"
A voice from the back blurted out, "Practice what you preach"

The stern glare met many a mischievous eyes.
And amid the suppressed giggles and rising rage,
all thought, "Whoever said Nothing is Impossible"