देख तमाशा देख तमाशा
देख तमाशा देख
टूटती अभिलाषा देख
फैलती निराशा देख
बढ़ता जुर्म बेतहाशा देख
अनुचित, अशिष्ट नयी भाषा देख
ज़िन्दगी, तू बंद कमरे में
क्यों बेड़ियों में कैद
सपने देखती है
बाहर निकल इस खुली हवा में
इस श(ज़)हर की नयी परिभाषा देख
देख तमाशा देख तमाशा
देख तमाशा देख
No comments:
Post a Comment