*my first ever Hindi poem. It sort of has two meanings - one being told by an individual, the other by humanity (personification).
रोज़ शाम चौराहे पर
लौटते हुए, नाजाने क्यों
होता एक अजीब भ्रम, अहसास है
रौशनी, रंगत, चकाचौंध के बीच
दिखता मुझे एक अँधेरा कोना
खींचता जो अपने पास है
मन करता है बस एक बार
कुछ पल के लिए
खो जाऊं उस अँधेरे में
बस कुछ पल को
पाऊं खुद को हँसता हुआ
लालच, घृणा, मुखौटों से दूर
भीतर के डूबते सवेरे में
पर डर है रह जाऊं ना भीड़ में पीछे
काबू खुद पर आ जाता है
फिर रोज़ नाजाने क्यों लगता मुझको
उस घने अनजान अँधेरे में
आज भी जी रहा अंश मेरा आधा है
अधूरे सपने, भिखरी उम्मीदें,
सहनशीलता, करुणा,
दो लव्ज़ स्नेह के
बटोरे हुए
डरा हुआ, सहमा सा वो
हाथ फैलाए वहाँ रहता है
दबी हुई कराहती आशाएं लिए
दर्द से नम आँखों से
नाजाने क्या कहानी कहता है
Wonderful poem. A heart that is compassionate and wishes to live life instead of run a rat race. I hope you will be able to keep the fine balance that makes us human beings instead of machines. Keep it up and let the heart beat....
ReplyDeleteThank you! Encouragement, coming from you, means a lot. :)
Delete